Page

Pages

शुक्रवार, 8 जुलाई 2016

एक्सिडेंट पोइन्ट बन गया है टी डी कॉलेज दक्षिणी गेट के सामने की सड़क

जौनपुर। टी डी कॉलेज दक्षिणी गेट पर जौनपुर वाराणसी मार्ग कुछ इस कदर खराब है की आए दिन पैदल चलने वाले और मोटरसाइकिल से चलने वाले व राहगीर चोटील हो रहे हैं और दुर्घटनाएं हो रही है इस पर से आला अधिकारी भी गुजरते हैं लेकिन इस राष्ट्रीय राजमार्ग पर खराब सड़क के ऊपर कोई ध्यान नहीं दे रहा है शुक्रवार की सुबह हुसैनाबाद निवासी अजित श्रीवास्तव अपनी बेटी को  स्कूल पंहुचा कर घर की तरफ लौट रहे थे कि टी डी कॉलेज दक्षिणी गेट पर सड़क के दोनों ओर बिखरी गिट्टियों पर स्लिप करके मोटरसाइकिल से गिर गए जिससे उनकी पैर की एड़ी का फैक्चर हो गया मौके पर दोस्तों और रिश्तेदारों ने उन्हें शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं रोडवेज तिराहे के पास सड़क पर reliance का मेनहोल खुला हुवा  है जिस में आए दिन फोर व्हीलर पैदल चलने वाले और बाइक पर सवार लोग रहे हैं शुक्रवार को इस रोड पर स्थित एक निजी अस्पताल से मरीज लेकर जा रहे हैं लोगों की bolero जीप इस गड्ढे में चली गई जिसे  लोगों ने निकाला

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें