Page

Pages

शुक्रवार, 1 जुलाई 2016

अमित शाह कार्यक्रम की तैयारियां पूरी

जौनपुर । भारतीय जनता पाटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के आमगन को लेकर तैयारियां अन्तिम दौर में पहुंच गयी है। टीडी कालेज में विशाल मंच तैयार हो गया है और अन्य व्यवस्थाओं को पूरा किया जा रहा है। कार्यकर्ता पूरे शहर में झण्डा बैनर और होर्डिग लगा रहे है। वाराणसी और लखनऊ से तमाम पार्टी के नेता आ गये हैं। श्री शाह 02 जुलाई को अपरान्ह 03 जगतपुर महाविद्यालय परिसर जगतपुर वाराणसी से कार द्वारा प्रस्थानकर चार बजे टीडी कालेज परिसर जौनपुर पहंुचेगे तथा वहां से सायं साढ़े सात बजे लालबहादुर शास्त्री इण्टरनेशनल एयरपोर्ट वाराणसी के लिए प्रस्थान करेगे। इसी प्रकार केन्दªीय रेल राज्यमंत्री भारत सरकार मनोज सिन्हा जी 02 जुलाई को वाराणसी से रोड के रास्ते चलकर मध्यान्ह 12 बजे निरीक्षण भन जौनपुर पहंुचेगे तथा कार्यक्रम में भाग लेने के उपरान्त गाजीपुर के लिए प्रस्थान करेगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें