जौनपुर। ईद की खरीददारी के लिए बाजारों में रौनक बढ़ गयी है। इसको देखते हुए रविवार को भी शहर के बाजारें खुली रहेगी और रोज की तरह खरीददारी होगी। सहायक श्रमायुक्त बीएन दुबे ने बताया की जिलाधिकारी के निर्देश पर आगामी त्योहार ईद के उपलक्ष्य मे ईद तक नगर व कस्बों की साप्ताहिक बंदी को भी दुकानें खुली रहेगी। उन्होंने बताया कि इस दौरान ईद तक किसी भी दुकान पर उत्तर प्रदेश दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान अधिनियम के तहत कोई कार्यवाही नही की जायेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें