Page

Pages

गुरुवार, 7 जुलाई 2016

भदोही : डीएम - एसपी हुए फ्रेण्डली , ईद पर बच्चों को बांटी टाफीया और गुब्बारे

भदोही ।  जिला प्रशासन ईद के मुबारक मौक़े पर बदला - बदला नजर आया । परम्परा से हट कर डीएम और एसपी ने सकारात्मक परिचय दिया । जिला और पुलिस प्रशासन की छबि आम तौर पर डंडे की रहीं है । लेकिन आलाधिकारियों की एक पहल ने भदोही वालों का दिल जीत लिया । अफसरों ने खुद हाथों से बच्चों को टाफीया और गुब्बारे बांटे। इस बात की शहर में खूब चर्चा रहीं ।
  जिले के 22 साल के इतिहास में इस तरह की कभी कोई प्रशासन की तरफ़ से पहल नहीँ की गयी थी । बच्चों टाफी और गुब्बारे पा पाकर काफी ख़ुश दिखे ।  इस दौरान जिलाधिकारी प्रकाश बिंदु और एसपी अरविन्द भूषन की इस पहल की खूब चर्चा रहीं ।  मौजूद भदोही की जनता का दिल जीत लिया । पुलिस की इस नरमी से  बच्चों में काफी खुशी देखी गयी । प्रशासन का मित्रवत व्यवहार दिल को छू गया ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें