Page

Pages

शुक्रवार, 8 जुलाई 2016

सफाई कर्मियों के मानदेय वितरण में धांधली

जौनपुर। जफराबाद नगर पंचायत में सफाई कर्मचारियों के मानदेय में ठेकेदार द्वारा धांधली करने का मामला प्रकाश में आया है। यहां ठेकेदारी द्वारा कुल 18 कर्मचारियों को तैनात किया गया है लेकिन मानदेय में कटौती कर 25 कर्मचारियों में उसका भुगतान किया जा रहा है। जबकि नियमानुसार किसी का मानदेय कम नहीं किया जा सकता। बताते हैं हैं नगर पंचायत जफराबाद में संविदा पर एक दर्जन सफाई कर्मचारी नियुक्त है जबकि आउट सोर्सिग के माध्यम से डेढ़ दर्जन कर्मचारियों को रखा गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आलम यह है कि दो कर्मचारी विधायक के और इतने की चेयरमैन और अधिशासी के अधिकारी के भी दो कर्मी मनमानी तरीके से रखे गये है। जबकि वेतन ठेकेदार द्वारा 18 कर्मचारियों का ही मानदेय निकाला जा रहा है और उसे नियम विरूद्ध तरीके से 25 सफाई कर्मियों में बांट दिया जाता है। आधा दर्जन कर्मचारी जो अनधिकृत तरीके से रखे गये हैं वे कार्य नहीं करते जिससे सफाई व्यवस्था चरमरा गयी है। कम मानदेय पाने से आउट सोर्सिग के कर्मचारी भी काम करने से कतराते हैं। सभासद शीतला गिरी ने आरोप लगाया है कि आउट सोर्सिग और संविदा कर्मचारी अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी की गणेश परिक्रमा और उनकी सेवा में ही लिप्त देखे जाते है। सभासद ने कहा कि वे इस दुव्र्यवस्था से खिन्न है और जल्द की आन्दोलन करने की बात कर रहे है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें