Page

Pages

रविवार, 3 जुलाई 2016

भदोही : कुकर ब्लास्ट से बालिका झुलसी , रसोईघर का टीनशेड उड़ा

  भदोही । जिले के हरीपुर गाँव में शाम चार बजे भोजन पकाते समय प्रेसर कुकर फट गया । इस हादसे में भोजन पका रही किशोरी का हाथ झुलस गया । मकान के छत को भी नुकसान पहुँचा है । हालांकि संयोग से बड़ा हादसा टल गया ।
  जानकरी के मुताबिक हरीपुर गाँव की शुकुलान बस्ती में रामयज्ञ शुक्ल  के बड़े बेटे राजेंद्र प्रसाद शुक्ल की पत्नी गीता  शाम चार बजे भोजन पका रही थी । कुकर में दाल पक रही थी । तभी अचानक कुकर ब्लास्ट हो गया । उसी दौरान किसी काम से गयी सात वर्षीय बालिका झुलस गयी । वह बेहोसी की हालत बतायी गयी है बालिका का हाथ झुलसा है । हालाँकि वह बाल-  बाल बच गयी । जबकि रसोई घर की छत यानी सीमेंट सीट उड़ गयी । गाँव वालों के बेहद तगड़ा विस्फोट था । बम विस्फोट जैसा धमका हुआ ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें