Page

Pages

सोमवार, 4 जुलाई 2016

ग्रामीणों का धरना आठवें दिन जारी

जौनपुर। जिले के खुटहन ब्लाक के ओइना गांव ग्रामीणों का धरना जिला मुख्यालय पर आठवें दिन सोमवार को जारी रहा। धरने का नेतृत्व कर रहे रामनाथ यादव ने बताया कि जिला प्रशासन उनकी समस्याओं को नजर अंदाज कर रहा है। उन्होने प्रधान और सचिव पर आरोप लगाते हुए बताया कि जहां गांव का विकास होना चाहिए। वही अनुचित लाभ प्राप्त कर पद का दुरूपयोग करते हुए भ्रष्टाचार मचा रखे हैं। उमाशंकर यादव ने कहा कि मनरेगा में प्रधान व सचिव द्वारा रोजगार सेवक को बेदखल करके फर्जीवाड़ा किया जा रहा है। रोजगार सेवा गांव और मनरेगा की रीढ़ है। महेन्द्र पाल ने बताया कि प्रधान सचिव द्वारा व कोटेदार गृहस्थी की जो सूची बनायी गयी उसमें भी गांव के धनाड्य लोगों का नाम शामिल किया गया है। गरीब परिवारों का चयन नहीं किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें