Page

Pages

शुक्रवार, 1 जुलाई 2016

भदोही : एसपी ने जनता से पैसा माँगने वाले मुहर्रिर को किया निलम्बित

  भदोही ।  भदोही ज़िले के एसपी अरविन्द भूषण पाण्डेय ने जनता के साथ दुव्र्यवहार व पैसा मांगने के कारण एक मुहर्रिर को निलम्बित कर दिया ।इस सम्बंध में उन्हें शिकायत मिल रही थी । इसके पहले भी एक और मुहर्रिर को निलम्बित किया जा चुका है । पुलिस कार्यालय के अनुसार थाना  दुर्गागंज के का0 मुहर्रिर हेमन्त कुमार जायसवाल  को जनता के साथ दुव्र्यवहार व पैसा मांगने के कारण निलम्बित किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें