Page

Pages

मंगलवार, 5 जुलाई 2016

खोदकर छोड़ी गयी सीवर लाइन बना जानलेवा

 जौनपुर। व्यापार मण्डल कल्याण समिति के महामंत्री विकास गुप्ता ने जिलाधिकारी के प्रतिनिधि अपर जिलाधिकारी उमाकांत त्रिपाठी को प्रार्थना पत्र दिया जिसके माध्यम से उन्होंने बताया कि बोदकरपुर (सुक्खीपुर) में स्थित आरएन टैगोर स्कूल के पास कुछ दिन पहले जल निगम द्वारा सीवर लाइन के लिये खुदाई की गयी थी जो किसी कारण से अभी तक रूका हुआ है। इसकी वजह से राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जल निगम द्वारा की गयी खुदाई की वजह से पीने के पानी हेतु जो लाइन गयी है, वह भी क्षतिग्रस्त हो गयी। इसके चलते मोहल्लेवासियों को पीने का पानी नहीं मिल रहा है और आये दिन दुर्घटना का सामना भी करना पड़ रहा है। शिकायतकर्ता ने कहा कि जिला प्रशासन इस प्रकरण पर कोई ठोस कदम उठाये।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें