Page

Pages

शुक्रवार, 8 जुलाई 2016

भदोही : जनवि की प्रवेश परीक्षा में हर्षित चौबे ने हासिल की पाँचवी रैंक

  भदोही । जिले के बरजी गाँव निवासी हर्षित चौबे ने नववीं  क्लास के लिए आयोजित जवाहर लाल नवोदय विद्यालय की परीक्षा में जनपद में पांचवा रैंक हासिल किया है। उसकी इस सफलता पर परिवार में खुशी का महौल है । गाँव वाले भी ख़ुश हैं । हर्षित ने इस सफलता से ग़म में डूबे परिवार को खुशी का मौका दिया है । कुछ दिन पूर्व उसके बड़े भाई और मेडिकल छात्र सत्यम चौबे की गंगा में डूबने से मौत हो गयी थी ।   तीन भाइयों में हर्षित चौबे दूसरे नंबर का पर है । गांव में खुशी व्यक्त करने वालों में कमला शंकर उपाध्याय शिवभूषण उपाध्याय कड़े लाल डॉक्टर दुबे ,  फूलचंद , कपूरचंद यादव , महेंद्र गुप्ता और शिवकांत शामिल हैं ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें