Page

Pages

बुधवार, 6 जुलाई 2016

शराब के साथ दो गिरफ्तार

 जौनपुर। जिले के मछलीशहर और मुंगराबादशाहपुर थाने की पुलिस ने अवैध शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार करने का दावा किया है।  पुलिस के अनुसार मछलीशहर थानाध्यक्ष को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि चोरहां गाव के संजय सिंह के मकान में एक व्यक्ति अबैध शराब बेचता है। । कार्यवाही करते हुए थानाध्यक्ष चोरहा पहंुच कर दुकान की तलाशी ली गयी तो झोले में 91 शीशी अबैध देशी शराब बरामद हुई । दुाकनदार रामाश्रय पुत्र मुरली सरोज ग्राम चोरहा थाना मछलीशहर को गिरफ्तार कर लिया गया। इसी प्रकार मुगराबादशाहपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर  नरायनडीह मोड पर पहुंच कर एक व्यक्ति की तलाशी ली  तो  झोले में 26 बोतल बाम्बे विस्की  बरामद हुई । अभियुक्त  शिव प्रसाद सरोज पुत्र बन्शी सरोज ग्राम नरायन डीह थाना मुगराबादशाहपुर के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें