Page

Pages

रविवार, 3 जुलाई 2016

अनुसूचितजातियों,जनजातियों, अन्य पिछड़े वर्गों को शिक्षा और रोजगार में विशेष रूप से अवसर प्रदान किया जाय

जौनपुर। भिकू रामजी इदाते अध्यक्ष राष्ट्रीय विमुक्त, घुमंतू एवं अर्द्ध-घुमंतू जनजाति आयोग नई दिल्ली आज प्रातः 10 बजे निरीक्षण भवन लोनिवि जौनपुर में वाराणसी से पहुंचे। जिला प्रोबेशन अधिकारी अनिल सोनकर, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी शैलेष राय एवं जिला समाज कल्याण अधिकारी के प्रतिनिधि के साथ अध्यक्ष ने जिले में अनुसूचितजाति ,अनुसूचित जनजाति की सूचियों में तथा अन्य पिछड़े वर्गो की सूची में विमुक्त एवं घुमंतू जनजातियों के बारे में जानकारी प्राप्त किया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। इस आयोग में अध्यक्ष के अलावा सदस्य श्रवण सिंह राठौड़, सदस्य सचिव हरेकृष्ण दास अवकाश प्राप्त आई.ए.एस. है। अध्यक्ष ने बताया कि सरकार का मूल सिद्धांत अनुसूचितजातियों,जनजातियों, अन्य पिछड़े वर्गों को शिक्षा और रोजगार में विशेष रूप से पूर्ण समानता का अवसर प्रदान करना है। निरीक्षण भवन पर पहुंचने पर मा0 अध्यक्ष का पल्टूराम नागर,डा0 पंचम राजभर, सुबास चन्द निषाद, राजनाथ निषाद, जगदीश चन्द निषाद, वाराणसी से आये डा0 रमेश राजभर, गुड्डू राजभर, संजय राजभर, दिनेश राजभर आदि ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस अवसर पर आयोग के उप सचिव डा0 बी0के0लोधी, लक्ष्मीनारायण लोधी पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष हमीरपुर उपस्थित रहे।  राष्ट्रीय विमुक्त, घुमंतू एवं अर्द्ध-घुमंतू जनजाति के दशा एवं दिशा पर डा0 डी0पी0 राजभर द्वारा होटल रिवर व्यू में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिये।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें