Page

Pages

बुधवार, 6 जुलाई 2016

भदोही की प्रसिद्ध भगवान जगन्नाथ रथयात्रा का हाथियों ने किया नेतृत्व

  भदोही।  जिले के गोपीगंज नगर का प्राचीन एवं प्रसिद्ध धार्मिक रथयात्रा महोत्सव पर  भगवान श्री जगन्नाथ जी की भव्य रथयात्रा  बुधवार को बड़े धूमधाम से श्री मंगलम सेवा समिति के तत्वाधान में निकाली गयी । इस मौक़े पर भगवान श्री जगन्नाथ जी को रथ पर बैठा कर सोनिया तालाब के पास विधि विधान से पूजन अर्चन करने के उपरान्त रथयात्रा फूलबाग से निकलकर नगर के सदर मुहाल होते हुए बाबा कबूतर नाथ खड़हट्टी मोहाल  मिर्जापुर रोड जीटी रोड पश्चिम मोहाल ज्ञानपुर रोड पर पहुँच समाप्त हुई ।
>> >> भगवान श्री जगन्नाथ जी की इस रथयात्रा जुलुस में भगवान जगन्नाथ सुभद्रा जी बलभद्र जी के विग्ररह पर विराजमान कर रथ को श्रद्धालुओं द्वारा रस्से से खींचकर आस्था के साथ नगर भ्रमण करवाया गया वहीं दूसरे रथ पर श्री राधा कृष्ण विराजमान रहे। जबकि जुलुस में कई झांकियां भी शामिल रहीं । जिसमे प्रमुख रूप से भगवान श्री राम, शिव  श्री कृष्ण की झांकी कुछ खास दिख रहीं थी । जुलूस के आगे - आगे तीन हाथियों का झुंड चल रहा था । पीछे पाईप बैंड और लगभग आधा दर्जन डीजे रोड लाइट ध्वज पताका जुलुस की शोभा बढ़ा रहे थे। वही जुलुस की सुरक्षा व्यवस्था में गोपीगंज की पुलिस के अलावा  खुफिया विभाग की के लोग तैनात थे । पुलिस नगर के नाके - नाके पर लगी रही।  जुलूस में प्रमुख रुप से कृष्ण कुमार खटाई,  नगर पालिका चेयरमैन प्रहलाद दास गुप्ता,  ज्ञानेश्वर अग्रवाल , प्रदीप  कुमार गुप्ता , राजेश वरनवाल , रमाकांत गुप्ता , विरेंद्र पांडेय ,  मुकुंद लाल , दीपक मोदनवाल,  बृजेश जायसवाल , जगदीश कुमार उमर वैश्य , कमल कौशल , अरुण कुमार उर्फ मिकू,   राकेश कौशल,  आशीष कुमार उमर , सुरेश जायसवाल,  प्रकाश अग्रहरि , राजीव दुबे और  राकेश दुबे सहित भारी संख्या में नगर के गणमान्य लोग शामिल रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें