Page

Pages

शनिवार, 2 जुलाई 2016

सांसद प्रतिनिधि अनिल परिवर्तन ने गोली मारकर की आत्महत्या

जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के मातापुर रेलवे क्रासिंग के पास स्थित हरिजन छात्रावास में जौनपुर के सांसद केपी सिंह के प्रतिनिधि व बीजेपी नेता अनिल सिंह परिवर्तन ने आज अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर लिया । सुचना मिलते ही लाइन बाजार थाने फ़ोर्स मौके पर पहुंच गई है उधर परिवार वालो में कोहराम माँ मच गया है।  सांसद केपी सिंह खुद मौके पहुँच गए है।  परिवर्तन के मौत होने की खबर मिलते ही टीडी कालेज में चल रही क्षेत्रीय बूथ सम्मेलन की तैयारी में लगे नेता कार्यकर्ता अपना कामकाज छोड़कर मौके पर पहुंच गए है।
परिवर्तन  के  मुंह में पिछले कई दिनों से एक छाला निकल आया था जाँच कराने पर कैशर होने के संकेत मिला था आज वे इलाज के लिए दिल्ली जाने वाले थे। कयास लगाया जा रहा है कि शायद  मौत को गले लगाने के पीछे यही कारण रही होगी। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें