Page

Pages

रविवार, 3 जुलाई 2016

अब नाश्ते में बंटेगा फल

जौनपुर। जिले के सरकारी प्राइमरी स्कूलों मे सोमवार से बच्चों को मिड-डे- में पहली बार फल दिये जाने का फरमान जारी किया गया है। फल बांटने का जिम्मा स्कूल प्रबन्धन समितियों को दिया गया है। प्रदेश सरकार के जारी फरमान के अनुसार फल के प्रति बच्चा चार रूपये की धनराशि रखी गयी है। प्रधानाध्यापक इसकी तैयारी में जुट गये है। उनकी समस्या है कि चार रूपये में कौन सा फल दिया जाय। साथ ही यह भी समस्या है कि उस दिन कितने बच्चे स्कूल आयेगें। फलों का वितरण हर सोमवार को किया जाना है। फल असुबह नाश्ते में ही दिये जायेगें। ज्ञात हो कि केला 50 रूपये दर्जन है आम भी 40 रूपये किलो है। पहले सरकार ने प्रत्येक बुधवार को दूध वितरण कराया जिसका अंजाम सभी ने देखा अब सोमवार को फल वितरण कीकवायद की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें