Page

Pages

मंगलवार, 5 जुलाई 2016

हर हालत में लक्ष्य पूर्ण करे : D.M

जौनपुर। जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में कर-करेत्तर के कार्याे की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने शत-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण न करने वाले अधिकारियों को सचेत किया कि वे हर हालत में लक्ष्य पूर्ण करे। डिप्टी कमिश्नर ब्रिकीकर ने सभी एसी की प्रगति रिपोर्ट जिलाधिकारी को उपलब्ध कराया। अपर जिलाधिकारी उमाकान्त त्रिपाठी को खराब प्रगति वाले सहायक आयुक्त ब्यापारकर के खिलाफ कार्यवाही करने का निर्देश दिया।  एआईजी स्टैम्प सरिता राय को क्रमिक लक्ष्य पूर्ण करने का निर्देश दिया।  तीनों अधि.अभि. विद्युत को लक्ष्य न पूर्ण करने के लिए चेतावनी पत्र जारी करने का निर्देश अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) उमाकान्त त्रिपाठी को दिया। मनोरंजनकर अधिकारी को आय बढ़ाने का निर्देश दिया। आबकारी अधिकारी ज्ञानेन्द्र त्रिपाठी को हरहालत में लक्ष्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। बैठक में अधि.अधि. नगर पालिका परिषद संजय शुक्ला, ई.ओ धर्मराज ., अधि.अभि. सिचाई एस.के.सिंह, ए.आर.टी.ओ. प्रवर्तन सौरभ कुमार, सहायक श्रमायुक्त बीएन दुबे,संतोष कुमार ब्यापरकर आदि उपस्थित रहे।   

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें