शिक्षक समाज इस तरह की बर्बरता को बर्दाश्त नही करेगा : अरविन्द शुक्ला

जौनपुर। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जनपदीय इकाई की एक आकस्मिक बैठक कचहरी स्थित कैम्प कार्यालय में आहूत की गयी। कल उत्तर प्रदेश के शिक्षक/कर्मचारी लामबन्द होकर नई पेंशन योजना के समाप्ति को लेकर शान्तिपूर्वक धरना करते हुये प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने के लिए जा रहे शिक्षकों पर पुलिस ने बर्बरतपूर्वक लाठी चार्ज किया जिसमें कुशीनगर के शिक्षक रामाशीष सिंह की मौत हो गयी और सैकड़ो घायल हो गये तथा 2 दर्जन के करीब अस्पताल में जिन्दगी और मौत से जूझ रहे हैं। प्रशासन के इस कार्यवाही की उपस्थित सदस्यों ने घोर निन्दा की। बैठक में जिलाध्यक्ष अरविन्द शुक्ला ने शिक्षकों पर हुये लाठी चार्ज की घोर निन्दा करते हुये कहा कि शिक्षक समाज इस तरह की बर्बरता को बर्दाश्त नही करेगा। इस प्रकार के दमनकारी व्यवस्था का शिक्षक समाज भरपूर विरोध करेगा तथा इस तरह के रवैयें से कभी नहीं झुकेगा। पुरनी पेंशन हमारा अधिकार है और इस अधिकार को पाने के लिए हमारे शिक्षक द्वारा दिये गये बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने दिया जायेगा। जिला मीडिया प्रभारी लक्ष्मीकांत सिंह ने पुलिस प्रशासन के इस कायरतापूर्वक की गयी कार्यवाही का निन्दा करते हुये कहा कि उ. प्र. सरकार अपनी दमनकारी कार्यवाही एवं हठवादी रवैया नहीं छोड़ती हैे तथा पुरानी पेंशन बहाली नहीं करती है तो शिक्षक समाज अपनी मांगों के लिए आर-पार की लड़ाई जारी रखेगा तथा शासन से मांग की जाती है कि तत्काल मृतक परिवार को 1 करोड़ रुपये मुआवजा राशि के रुप में तथा मृतक आश्रित को नौकरी दें। बैठक में उपस्थित शिक्षको द्वारा मृतक शिक्षक साथी के प्रति शोक संवेदन व्यक्त करते हुए दो मिनट का मौन रखकर श्र(ांजलि दी गयी। बैठक में रविचन्द यादव, लाल साहब यादव, बीरेन्द्र प्रताप सिंह, राम दुलार यादव, साजेश सिंह, संदीप सिंह, शिवेन्द्र सिंह रानू, अनिल यादव, मनोज यादव, रामकृष्ण पाठक, सुनील यादव, पदमाकर राय आदि सहित सैकड़ों शिक्षकगण उपस्थित रहे।

Related

news 2287839843590393911

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item