लापरवाह अफसरों का वेतन रुका

जौनपुर। जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बुद्धवार सायं कर-करेत्तर की समीक्षा किया। जिसमें स्टाम्प 61.04 प्रतिशत एवं विद्युत 105.34 प्रतिशत, व्यापार कर 105.21 प्रतिशत, आबकारी 84.89 प्रतिशत, परिवहन विभाग 121.84 प्रतिशत, मनोरंजन 129 प्रतिशत, वन विभाग 19.68 प्रतिशत, सिचाई में 1204 प्रतिशत, अलौह खनन में 168 प्रतिशत, सड़क पुल 60 प्रतिशत, उद्योग 800 प्रतिशत रहा। जिलाधिकारी ने शतप्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने का निर्देश दिया। लक्ष्य प्राप्त करने के लिए कम राजस्व प्राप्त करने वाले विभागों को कार्ययोजना तीन दिन में प्रस्तुत करे तथा हर-हालत में शतप्रतिशत लक्ष्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कृषि उत्पादन मण्डी परिषद मुंगराबादशाहपुर, शाहगंज, जौनपुर को हर-हालत में शतप्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने का निर्देश दिया। शाहगंज को छोड़कर अन्य सभी ने शतप्रतिशत से अधिक राजस्व वसूली किया है जिसमें नगर पालिका अधि0अधिकारी जौनपुर 102 प्रतिशत, ईओ मुंगराबादशाहपुर 104 प्रतिशत, खेतासराय 100 प्रतिशत, केराकत 111 प्रतिशत, जफराबाद 101 प्रतिशत, मड़ियाहॅू 128 प्रतिशत, मछलीशहर 104 प्रतिशत प्राप्त किया गया है। जिला पूर्ति अधिकारी राकेश तिवारी ने बताया कि माह में 5 छापे तथा 1 व्यक्ति की गिरफ्तारी कराई गयी है शासन के पक्ष में जब्त प्रतिभूति की धनराशि 79500 की गयी है। बैठक में अनुपस्थित रहने के कारण डीएफओ का वेतन रोकने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में दूसरी मीटिंग देर रात राजस्व कार्यो की न्यायालयवार वादों, मत्स्य पालन पट्टा, आवास आवंटन, कृषि पट्टा किसान बीमा दुर्घटना, आम आदमी किसान बीमा योजना, राजस्व वसूली, बडे़ बकायेदारों से वसूली के निस्तारण एवं शासन द्वारा शतप्रतिशत कार्यो के निस्तारण की समीक्षा किया तथा सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये। वादों के निस्तारण की समीक्षा के दौरान तहसीलदार मछलीशहर का वेतन रोकने तथा परिनिंदा पत्र जारी किया। सभी न्यायायिक अधिकारियों को वादों के निस्तारण में तेजी लाने, 300 से अधिक वाद वाले अधिकारियों को कार्यवाही करने का निर्देश दिया। दो लाख से अधिक बकायेदारों के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने का निर्देश दिया। तहसीलदार सदर द्वारा डेढ वर्ष से निलामी न करने तथा 28 दिसम्बर की तारीख लगाने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त किया तथा अमीन के विरूद्ध कार्यवाही करने का निर्देश एसडीएम/ तहसीलदार को दिया। मुख्य राजस्व अधिकारी राम सिंह को तहसीलों में धारा 34 की फाइल दाखिल दफ्तर तथा 3 वर्ष की सूची मिसिलबंद मिलानकर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया। नये लेखपालों का डेटाइंट्री नौ दिसम्बर तक कराने पैन नंम्बर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। सभी उपजिलाधिकारी क्रापकटिंग की सूचना आज ही उपलब्ध कराने का कहा जिससे प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की सूचना कृषि निदेशालय लखनऊ प्रेषित किया जा सके। जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी कर्मचारियों के सभी प्रकार के देयकों का भुगतान समय से किया जाये। उन्होंने मा0 मुख्यमंत्री शिकायत, तहसील दिवस की शिकायतों, ऑनलाइन शिकायत को 10 दिसम्बर तक निस्तारित करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने मतदेय स्थलों पर रैम्प एवं शौचालय बनवाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियों को निलम्बित कोटेदारों/नई ग्राम पंचायतों की दुकान का आवंटन 10 दिन के अन्दर कराने का निर्देश दिया। सभी बोर्ड परीक्षा केन्द्रों के पहुचने के मॉग का नक्सा तत्काल उपलब्ध कराये। जिलाधिकारी ने बताया कि कलेक्टेªट स्थित प्रेक्षागृह में 12/13 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे से ओडीएफ, शौचालय, आवास, बाउड्रीवाल, शादी अनुदान, विकलांग, वृद्धा पेंशन आदि की समीक्षा किया जायेगा जिसमें आज की बैठक में दिये गये निर्देशों का अनुपालन रिपोर्ट के साथ सभी खण्ड विकास अधिकारी उपस्थित रहेंगे। सभी खण्ड विकास अधिकारी अपने मुख्यालय पर ही निवास करेंगे अपरिहार्य परिस्थितियों में जिलाधिकारी से ही अवकाश लेकर जायेंगे। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी द्वय उमाकान्त त्रिपाठी, रामसिंह, नगर मजिस्टेªट रत्नाकर मिश्र, ज्वाइट मजिस्टेªट मछलीशहर सतेन्द्र कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी सदर आर के पटेल, केराकत सहदेव मिश्र, बदलापुर ममता मालवीय, शाहगंज रामसकल मौर्य, डीएसओ आर के तिवारी, सभी तहसीलदार, नायब तहसीलदार उपस्थित रहे।

Related

news 4016494695954823667

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item