मतदान करना बहुत जरूरी
https://www.shirazehind.com/2017/02/blog-post_316.html
जौनपुर। कुछ लोग मताधिकार के महत्व को समझ नहीं पाते और उस पर नीरश भाव रखते हैं। जबकि मतदाता द्वारा मतदान करने से स्पष्ट होता है कि हमें देश की नागरिकता हासिल है। जैसे हम अपने परिवार के प्रति सचेत रहते हैं उसी प्रकार हम मतदाताओं को देश के प्रति सचेत रहते हुए मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। उक्त विचार सिद्दीकपुर के छोटी कालोनी में ग्रामीण विकास एवं प्रशिक्षण संस्थान द्वारा आयोजित ए.डी.आर. व इलेक्शन वाच के निर्देशन में जागो मतदाता सम्बोधन में सामाजिक कार्यकर्ता शैलेन्द्र निषाद ने व्यक्त किया।
गुलाबी देवी कालेज के शिक्षक आनन्द स्वरुप व सूर्य नारायण ने अपने सम्बोधन में लोगों के बीच अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारा मत देने का अधिकार अमूल्य है। अपने व आगे के पीढ़ियों के भविष्य को ध्यान में रखकर मतदान करने अवश्य मतदान बूथ जायें और पास-पड़ोस को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करें।
अभियान संयोजक रमेश यादव ने इस अभियान के माध्यम से बताया कि सभी लोगों द्वारा जब मतदान किया जाता है तो मतदान की प्रतिशतता बढ़ती है और लोकतंत्र में निखार आता है।
सभी उपस्थितजनों को शपथ दिलाया गया कि मतदान हम अवश्य करेंगे और सभी को इसके लिए सचेत व प्रेरित करेंगे। उपस्थित लोगों ने कहा इसके साथ-साथ सच्चे को चुनेंगे, अच्छे को चुनेंगे। अन्त में सामाजिक कार्यकत्री गीता देवी ने उपस्थित जनों का आभार व्यक्त किया।
गुलाबी देवी कालेज के शिक्षक आनन्द स्वरुप व सूर्य नारायण ने अपने सम्बोधन में लोगों के बीच अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारा मत देने का अधिकार अमूल्य है। अपने व आगे के पीढ़ियों के भविष्य को ध्यान में रखकर मतदान करने अवश्य मतदान बूथ जायें और पास-पड़ोस को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करें।
अभियान संयोजक रमेश यादव ने इस अभियान के माध्यम से बताया कि सभी लोगों द्वारा जब मतदान किया जाता है तो मतदान की प्रतिशतता बढ़ती है और लोकतंत्र में निखार आता है।
सभी उपस्थितजनों को शपथ दिलाया गया कि मतदान हम अवश्य करेंगे और सभी को इसके लिए सचेत व प्रेरित करेंगे। उपस्थित लोगों ने कहा इसके साथ-साथ सच्चे को चुनेंगे, अच्छे को चुनेंगे। अन्त में सामाजिक कार्यकत्री गीता देवी ने उपस्थित जनों का आभार व्यक्त किया।