हस्ताक्षर अभियान में शामिल हुए खिलाड़ी
https://www.shirazehind.com/2017/02/blog-post_374.html
जौनपुर। युवा जाग्रतम पाप नाशनम के मतदाता जागरूकता अभियान के तहत गुरूवार को उमानाथ सिंह इण्डोर स्टेडियम टीडी कालेज में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। इसमें विशेषकर खिलाड़ियों ने अपनी भागीदारी जतायी। इस दौरान अभियान का नेतृत्व कर रहे नीरज श्रीधर ने कहा कि आने वाले समय में खिलाड़ियों का भविष्य उज्जवल है। भारत खेल जगत में इतिहास रचेगा। जरूरत है अपनी प्रतिभा को निखारने की। सकारात्मक सोच के साथ खेले और देश का नाम रौशन करें। उन्होने कहा कि खेल की तरह मतदान के लिए खुद जागरूक हो और दूसरों को भी जागरूक करें। इस चुनावी महापर्व में बढ़चढ़ कर हिस्सा ले और स्वस्थ्य लोकतं की स्थापना करें। इस अवचार पर बालीबाल कोच महावीर, फुटवाल कोच शंभू, रन कोच राना यादव, प्रवीण पाल, विवके यादव, सुनील, अनुराग, राजकुमार, बंटी , विकास, विपिन, राम सिंह, दिनेश आदि मौजूद रहे।