युवक की लाश पड़ी मिली
https://www.shirazehind.com/2017/02/blog-post_436.html
जौनपुर। जिले के बक्शा थाना क्षेत्र के उतरिचपुर शम्भूगंज निवासी 19 वर्षीय मनोज उर्फ भोला पुत्र पलटू राम गौतम सोमवार को शाम 5 बजे घर वालो से इलाहाबाद जाने की बात कहकर घर से निकल गया। मंगलवार को सुबह 5 बजे उसका शव सीहीपुर थाना लाइन रेलवे के पास पड़ा मिला । इस बात की जानकारी जब परिजनों को हुुई तो वे रोते बिलखते घटना स्थल पर पहुंचे। मौके पर पुलिस पहुँच कर लाश को कब्जे मे लेकर पोस्ट मार्टम के लिये भेज दिये। उसकी संदिग्ध मौत के बारे में पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।