पूर्वांचल राज्य की मांग को लेकर 23 को रोका जायेगा रेलः डा. शेख
https://www.shirazehind.com/2017/03/23.html
जौनपुर।
पूर्वांचल राज्य जनान्दोलन के मुख्य कार्यकारी संयोजक अनुज राही
हिन्दुस्तानी ने शाहगंज नगर में आयोजित आमसभा को सम्बोधित करते हुये कहा कि
उत्तर प्रदेश में चाहे जितनी भी अच्छी सरकार बन जाय, वह पूर्वांचल की
समस्याओं व आवश्यकताओं का स्थायी समाधान नहीं कर सकती। 70 सालों से
उपेक्षित पूर्वांचल का अपेक्षित विकास पूर्वांचल राज्य गठन के बाद ही संभव
है। उन्होंने मुस्लिम युवाओं को सम्बोधित करते हुये कहा कि उत्तर प्रदेश की
राजनीति ने मुस्लिम समाज को सदैव गुणवत्तापूर्ण आधुनिक शिक्षा से दूर रखा
जिससे मुस्लिम समाज लगातार पिछड़ता गया। उन्होंने आगामी 23 मार्च को शाहगंज
जंक्शन पर पूर्वा्रचल राज्य की मांग के लिये होने वाले रेल रोको आंदोलन में
युवाओं से बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाने का आह्वान करते हुये कहा कि हमारा
संघर्ष राज्य गठन तक चलता रहेगा। इस दौरान उन्होंने डा. तारिक शेख को
पीआरजे का उप प्रान्तीय संयोजक एवं प्रान्तीय प्रभारी राष्ट्रवादी मुस्लिम
जागरूकता आंदोलन के मनोनयन की घोषणा किया जिस पर उपस्थित लोगों ने स्वागत
किया। अंत में धन्यवाद ज्ञापित करते हुये डा. तारिक शेख ने कहा कि शाहगंज
का रेल रोको आंदोलन ऐतिहासिक होगा जिसमें समस्त समुदायों की भागीदारी के
साथ बड़ी संख्या में मुस्लिम महिलाएं एवं युवा भाग लेंगे। बैठक का संचालन
डा. आरिफ नदीम मंसूरी ने किया। इस अवसर पर अनवार अहमद, शानू, अभिषेक सिंह,
अब्दुल्लाह, गोपाल, हारिस, आनन्द वर्मा, राज त्रिपाठी, साफवान, उमेश
अग्रहरि, गुफरान, पंकज, नीरज, नसीम, सूफियान अंसारी, मो. ओबैद, श्रीमती
मेघना वर्मा, श्रीमती डा. सैयदा हुमेरा बानो, हायका शेख, रमेश कुमार, एसके
चौबे सहित तमाम सम्बन्धित लोग उपस्थित रहे।