पेट्रोल पंप पर 90 हजार की लूट
https://www.shirazehind.com/2017/04/90_15.html
जौनपुर। जिले के सरपतहाँ थाना क्षेत्र के अन्तर्गत बरबसपुर मोड़ पर शिव शक्ति सर्विस स्टेशन से 90 हजार लूटकर बदमाश फरार हो गये। पुलिस लुटेरों की तलाश में हाथ पैर मार रही है लेकिन दूसरे दिन भी सूराग नहीं मिल सका। बताते है कि सर्विस स्टेशन के संचालक दशरथ सिंह के पुत्र रणविजय सिंह प्रतिदिन की भांति बीती रात्रि साढ़े 9 बजे अपने पेट्रोल पंप पर कर्मचारिओं से हिसाब लेने अन्दर ऑफिस में पहुंचे जब रणविजय पैसे को बैग में रखकर घर ले जाने के लिए तैयार हुए उसी समय असलहा धारी नकाब पोश चार लुटेरे उनके ऑफिस में घुस कर उनके कनपटी पर असलहा सटा दिए और उनका लगभग 90 हजार रुपये से भरा बैग लूट कर भागने में सफल हो गए । इसकी सूचना सरपतहाँ थाने पर फोन द्वारा दी गई पुलिस ने घेरेबन्दी की लेकिन लुटेरे भाग निकलने में सफल हो गये।