एसपी के निर्देश पर दर्ज नहीं हुआ मुकदमा

 जौनपुर। मड़ियाहूं कोतवाली  पुलिस एसपी के निर्देश के बावजूद  आतंक के बल पर फसल काटने वालों के खिलाफ मुकदमा न दर्ज हत्या कराने पर अमादा है।  मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के मईडीह गांव के कमल कुमार सिंह व उनके भाइयों का गांव के एक बड़े हिस्से पर वर्ष पर 1981 से कब्जा है और वे उसका उपयोग कर खेती कर रहे है। विगत दिनों चुन्नी लाल, मुनिराज, अनिल कुमार, हरीश कुमार निवासी ग्राम बदौवा कोतवाली मड़ियाहूं आतंक के बल पर दो एकड़ सरसो काटकर उठा ले गये। मौके पर पहुंचने पर वे गड़ासी और लाठियों से हमला करने दौड़ा लिये और जान बचाकर वे भाग निकले। खन्ती में किसी प्रकार रात गुजार कर जीवन रक्षा किया। डायल नम्बर 100 पर पहले और बाद में जानकारी देने पर कोई कार्यवाही नहीं की गयी। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मड़ियाहूं को कई बार सूचना दिये जाने पर कोई कार्यवाही नहीं की गयी। इसके बाद पुलिस अधीक्षक से मिलकर कार्यवाही की मांग किया गया तो एसपी ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्जने का प्रभारी निरीक्षक को लिखित निर्देश दिया लेकिन पुलिस ने कई दिन बीत जाने के बाद मुकदमा दर्ज नहीं किया। अब परिणाम यह सामने आ रहा है जबरन फसल काटने वाले खुलेआम जान से मारने की धमकी दे रहे है और पूरा परिवार आतंक के साये में जी रहा है।

Related

news 2882773156378572254

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item