कुलभूषण जाधव की फांसी के विरोध में फूंका गया पाकिस्तान का पुतला
https://www.shirazehind.com/2017/04/blog-post_801.html
गौराबादशाहपुर(जौनपुर) कुलभूषण
जाधव कोई जासूस नही है बल्कि पकिस्तान सरकार ने उन्हे ईरान से अपहृत कर
जबरन जासूस करार देकर फांसी का सजा देना चाहती है जिसका हम विरोध और घोर
निन्दा करते है तथा भारत सरकार से मांग करते है कि वे कुलभूषण जाधव की
रिहाई सुनिश्चित करवाये। उक्त बातें गौराबादशाहपुर में हियूवा के आवाह्न पर
पाकिस्तान सरकार के विरोध में निकली रैली को सम्बोधित करते हुये हियुवा के
जिला संगठन मंत्री राना सिंह तथा भाजपा नेता आशोक सिंह ने कही। कुलभूषण
जाधव को रिहा करनें की मांग को लेकर हियुवा तथा भाजपा कार्यकर्ताओं ने
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का पुतला लेकर ग्रामोदय इण्टर कालेज के
पास से एक रैली भी निकाली जो कि पूरे कस्बे का भ्रमण करते हुये जूनियर
हाईस्कूल गौराबादशाहपुर के मैदान में पहुंचकर समाप्त हुयी। रैली में शामिल
नगर अध्यक्ष अनिल सोनकर, नवीन सोनकर, विकास यादव, उमेश सिंह, रामआसारे
सोनकर, अजीत चौहान, हरिशंकर बाबा,विशाल सेठ, निखिल सेठ, बडकू दूबे, अंकुर
दूबे आदि ने पाक सरकार विरोधी नारे लगाये तथा अन्त में पाक सरकार का पुतला
दहन कर अपना आक्रोश व्यक्त किया।