नपा अध्यक्ष का बयान दर्ज, सभासदों के विवाद में सुलह

जौनपुर। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अभिनय कुमार मिश्र की अदालत में शनिवार को नगर पालिका परिषद के चेयरमैन दिनेश ने टंडन उपस्थित होकर अपना बयान दर्ज करवाया। मामले में दोनों पक्ष सुलह समझौते हेतु तैयार हैं। ज्ञात हो कि 27 अगस्त 2013 को दिन में दो बजे नगरपालिका आफिस में बैठक चल रही थी। जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष दिनेश टंडन द्वारा वित्तीय अधिकार लेने के संदर्भ में दिनेश टंडन व अन्य सभासदों में विवाद हो गया था। सभासदों ने नगर पालिका अध्यक्ष दिनेश टंडन , मनोज सोनकर , बाग सिंह चैहान , संतोष अग्रहरी व अन्य के विरुद्ध मारपीट करने व मोबाइल फोन छीनने के आरोप में शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया था। वहीं दूसरी तरफ उसी मामले के क्रास केस में नगर पालिका अध्यक्ष दिनेश टंडन द्वारा सभासदों के खिलाफ मारपीट करने एवं राजकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने का मामला कोतवाली में पंजीकृत करवाया गया था, उक्त मामले में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने सभासद गार्गी सिंह , दीपक सिंह, रेनू पाठक , मिंटू पाठक , मुकेश कुमार सिंह, अरुण कुमार मौर्य , दीपक जायसवाल , इरशाद अहमद, पिंकी जायसवाल व अरुण कुमार यादव के विरुद्ध मारपीट करने वह राजकीय कार्य में बाधा पहुँचाने के मामले में आरोप तय कर दिया था।

Related

news 184160008106313304

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item