कांवरियों की सेवा के लिये सचल चिकित्सा सुविधा रवाना

जौनपुर। पवित्र माह सावन लगते ही जहां महादेव के जलाभिषेक के लिये कांवरियों का जत्था दिखायी देना शुरू कर दिया, वहीं उनकी सेवा करने वाली टीम भी सक्रिय हो गयी। इसी के बाबत सोमवार को सेवा करने वाली टीम को रवाना करने के लिये मेंजा गांव की ग्राम प्रधान राजपत्ती देवी ने केसरिया झण्डा दिखाया। दल का नेतृत्व करने वाले समाजसेवी शरद पटेल ने बताया कि कांवरियों की सेवा करने वाली हमारी टीम पिछले 6 वर्षों से श्रमदान कर रही है। उन्होंने बताया कि जौनपुर से लेकर मिर्जापुर के चील्ह घाट तक सचल चिकित्सा सुविधा कांवरियों की सेवा करती है। इस अवसर पर नेतृत्वकर्ता शरद पटेल व ग्राम प्रधान राजपत्ती देवी के अलावा कमलेश, सोहन, रोहित, वकील, राकेश, दुर्गा प्रसाद, विनोद, शीतला प्रसाद, भोला, ऋतिक, एसपी सिंह, अवनीश सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अन्त में ग्राम प्रधान राजपत्ती देवी ने बताया कि जलाभिषेक करने वाले कांवरियों के लिये निःशुल्क चिकित्सा सुविधा आगे भी चलता रहेगा।

Related

news 5114160489162241521

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item