मड़ियाहूं में अक्रिमण हटाया, मुंगरा में अल्टीमेटम
https://www.shirazehind.com/2017/07/blog-post_891.html
जौनपुर। मडियाहूं कस्बे में सड़कों पर फैले अतिक्रमण से पैदल चलना भी दूभर हो चुका है। नासूर बन चुके अतिक्रमण पर गुरुवार को उपजिलाधिकारी अयोध्या प्रसाद, सीओ नृपेंद्र व अधिशासी अधिकारी डॉक्टर संजय कुमार के साथ नगर पंचायत कर्मियों वप्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह की संयुक्त टीम ने दुकानों के बाहर टिन सेट लगाकर किए गए अतिक्रमण व ठेला ,सड़क पर चल रही सब्जी व कबाड़ की दुकानों को हटाया । पिछले कुछ दिनों से गांधी तिराहे से मुख्य मार्ग पर रेलवे क्रॉसिंग तक अतिक्रमणकारियों द्वारा सड़क की पटरियो पर कब्जा कर लिया गया था। सब्जी मंडी जी की हालत तो भगवान भरोसे ही थी। सुबह से लेकर रात 8 बजे तक पूरी सड़क जाम रहती थी। 42 फीट चैड़ी सड़क मात्र 12 फीट की बची रहती थी । अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध कार्यवाही शुरु हुई तो हड़कंप मच गया । यहां सड़क के किनारे रखे गए सामानों को प्रशासन ने जप्त तो नहीं किया लेकिन अल्टीमेटम दे कर छोड़ दिया । अधिशाशी अधिकारी डॉक्टर संजय कुमार ने बताया कि बार बार चेतावनी के बाद भी लोग सड़क पर अतिक्रमण कर रहे थे । इसलिए कार्यवाही करनी पड़ी । एसडीएम ने कहा कि अतिक्रमण के खिलाफ आगे भी कार्यवाही की जाएगी । अब देखना है कि अतिक्रमणकारी कितना प्रशासन की बात मानते हैं। सावन महीने में कांवरियों के आवागमन के लिए मार्ग सुरक्षित करने के लिए थानाध्यक्ष मुंगराबादशाहपुर के के मिश्रा ने अपने सहयोगियों के साथ कस्बे के अतिक्रमण करने वाले दुकानदारो को हिदायत दिया कि अधिक्रमण हटा लें । उन्होने कहा कि अतिक्रमण की वजह से कांवरियंो को आने जाने में किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना ना करना पड़े । मुंगरबादशाहपुर की बाजार ,रेलवे फाटक से लेकर तरहठी चैराहा तक भ्रमण करके लोगो को अवगत कराया । उन्होने कहा कि दो दिन का अल्टीमेटम सभी को दिया गया है यदि समय से पहले लोगो ने अपना अतिक्रमण नही हटाया तो उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी । वाहन स्टैण्ड के लिए भी जगह निर्धारित किया गया है ।