डीजी के आदेेश का जवानों ने किया विरोध
https://www.shirazehind.com/2017/08/blog-post_462.html
जौनपुर। उत्तर प्रदेश होमगार्डस अवैतनिक अधिकारी कर्मचारी संघ एशोसिएशन की जिला इकाई की मासिक बैठक रविवार को आहूत की गयी। जिसमें जिले के सभी ब्लाकों के अध्यक्ष व जवान मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष शेषमणि यादव व संचालन महेन्द्र कुमार ने किया। बैठक में डीजी के आदेश पर चर्चा हुई जिसका एक स्वर से विरोध किया गया और आदेश के खिलाफ मुकदमा कायम कराने पर बल दिया गया। जवानों ने कहा कि 6 सितम्बर तक शत प्रतिशत ड्युटी व सर्वोच्च न्यायालय के आदेश का अनुपालन न होने की दशा में अक्टूबर माह में कार्यबहिष्कार व धरना प्रदर्शन पर जोद दिया गया। कम्पनी कमाण्डर नगर भीष्म यादव, राजेश यादव, रामधनी, उदयराज पाल, राम आसरे पाल, संजय सिंह, अरविन्द कुुमार मौर्य, जेपी सिंह आदि मौजूद रहे।