पोलिगं पार्टियां रवाना, बुधवार को मतदाता करेगें प्रत्याशियो के भाग्य का फैसला
https://www.shirazehind.com/2017/11/blog-post_101.html
जौनपुर। तीन नगर पालिका और छह नगर पंचायत चुनाव के लिए आज पोलिंग पार्टियों को रवाना कर दिया गया। मतदान कार्मिको को बैलेट पेपर बाक्स समेत अन्य सामग्री के वाहनो से रवाना किया गया।
तीन नगर पालिका, छह नगर पंचायत और 168 सभासद के लिए मतदान 29 नवंबर को मतदान होना है। इसके लिए 1100 से ज्यादा प्रत्याशी मैदान में हैं। इनके भाग्य का फैसला तीन लाख 12 हजार 508 मतदाताओं को करना है। निष्पक्ष मतदान कराने के लिए 1868 मतदान कार्मिक लगाए गए हैं। इनमें पीठासीन 467, 467 मतदान अधिकारी प्रथम, 467 मतदान अधिकारी द्वितीय और 467 मतदान अधिकारी तृतीय लगाए गए। इन्हें प्रशिक्षण दिया जा चुका है। एक बूथ पर चार कार्मिक तैनात किए गए हैं, जिनमें मतदान अधिकारी द्वितीय के रूप में महिला कर्मचारी की तैनाती की गई है। निर्वाचन कार्यालय के मुताबिक नगर पालिका जौनपुर के 254 बूथों पर 1120 कार्मिक बीआरपी इंटर कालेज मैदान, नगर पालिका मुंगराबादशाहपुर के 25 बूथों पर 112 कार्मिक बिहारी महिला महाविद्यालय मछलीशहर, नगर पालिका शाहगंज के 26 बूथों के 116 कार्मिक कृषि उत्पादन मंडी समिति शाहगंज, नगर पंचायत मड़ियाहूं के 29 बूथों के लिए 128 कार्मिक स्वामी विवेकानंद इंटर कालेज मड़ियाहूं, नगर पंचायत मछलीशहर के 30 बूथों के लिए 128 कार्मिक बिहारी महिला महाविद्यालय, नगर पंचायत केराकत 15 बूथों के 68 कार्मिक पब्लिक इंटर कालेज केराकत, नगर पंचायत खेतासराय के 17 बूथों 80 कृषि उत्पादन मंडी समिति शाहगंज, नगर पंचायत जफराबाद के 11 बूथों के लिए 48 कार्मिक बीआरपी इंटर कालेज मैदान और नगर पंचायत बदलापुर में 15 बूथों पर मतदान कराने के लिए 68 कार्मिकों सल्तनत बहादुर पीजी कालेज बदलापुर से रवाना किया गया । इनमें 10 फीसद कार्मिक रिजर्व में रहेंगे, जिनकी आवश्यकता पड़ने पर ड्यूटी लगाई जाएगी।
तीन नगर पालिका, छह नगर पंचायत और 168 सभासद के लिए मतदान 29 नवंबर को मतदान होना है। इसके लिए 1100 से ज्यादा प्रत्याशी मैदान में हैं। इनके भाग्य का फैसला तीन लाख 12 हजार 508 मतदाताओं को करना है। निष्पक्ष मतदान कराने के लिए 1868 मतदान कार्मिक लगाए गए हैं। इनमें पीठासीन 467, 467 मतदान अधिकारी प्रथम, 467 मतदान अधिकारी द्वितीय और 467 मतदान अधिकारी तृतीय लगाए गए। इन्हें प्रशिक्षण दिया जा चुका है। एक बूथ पर चार कार्मिक तैनात किए गए हैं, जिनमें मतदान अधिकारी द्वितीय के रूप में महिला कर्मचारी की तैनाती की गई है। निर्वाचन कार्यालय के मुताबिक नगर पालिका जौनपुर के 254 बूथों पर 1120 कार्मिक बीआरपी इंटर कालेज मैदान, नगर पालिका मुंगराबादशाहपुर के 25 बूथों पर 112 कार्मिक बिहारी महिला महाविद्यालय मछलीशहर, नगर पालिका शाहगंज के 26 बूथों के 116 कार्मिक कृषि उत्पादन मंडी समिति शाहगंज, नगर पंचायत मड़ियाहूं के 29 बूथों के लिए 128 कार्मिक स्वामी विवेकानंद इंटर कालेज मड़ियाहूं, नगर पंचायत मछलीशहर के 30 बूथों के लिए 128 कार्मिक बिहारी महिला महाविद्यालय, नगर पंचायत केराकत 15 बूथों के 68 कार्मिक पब्लिक इंटर कालेज केराकत, नगर पंचायत खेतासराय के 17 बूथों 80 कृषि उत्पादन मंडी समिति शाहगंज, नगर पंचायत जफराबाद के 11 बूथों के लिए 48 कार्मिक बीआरपी इंटर कालेज मैदान और नगर पंचायत बदलापुर में 15 बूथों पर मतदान कराने के लिए 68 कार्मिकों सल्तनत बहादुर पीजी कालेज बदलापुर से रवाना किया गया । इनमें 10 फीसद कार्मिक रिजर्व में रहेंगे, जिनकी आवश्यकता पड़ने पर ड्यूटी लगाई जाएगी।