वोट अमान्य किए जाने के विरोध में प्रदर्शन
https://www.shirazehind.com/2017/12/blog-post_71.html
जौनपुर। नगर पालिका जौनपुर के वार्ड 32 के अंतर्गत महंगूपुर के ग्रामीणों
ने चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए शनिवार को विरोध प्रदर्शन किया।
ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि महंगूपुर, रामदासपुर नेवादा, लखनपुर,
देवचंदपुर के मतों को अमान्य घोषित किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। मतगणना
में उनके वोटों को शामिल नहीं करने पर ग्रामीणों ने आक्रोश जताया। वह खुद
को ठगा हुआ बता रहे थे। आरोप है कि इस वार्ड के एक बूथ पर 528 वोट पड़े थे
लेकिन मतपेटी खुलने पर उसमें 35 मत पर्ची अधिक मिले। इससे उन्हें निरस्त
घोषित कर दिया गया। डा. हीरालाल मौर्य, रवि मौर्य, प्रदीप मौर्य, विशाल
यादव, कैलाश यादव, भोलानाथ यादव, जमुनाप्रसाद मौर्य, चंद्रशेखर गुप्ता,
सुबाष गुप्ता, नान्हक यादव, सुनील मौर्य,अनिल मौर्य, अशोक, भगत गुप्ता ने
इस वार्ड में पुन: चुनाव कराए जाने की मांग की है।