व्यापारी को पीटकर 40 हजार लूटा


जौनपुर। बदलापुर कस्बा के चंदन शहीद मार्ग निवासी गल्ला व्यवसायी लालचन्द साहू के घर पर रात करीब दस बजे दबंगों मारपीट किया। गल्ला व्यवसायी का आरोप है कि वे 40 हजार रुपये और महिला के गले से सोने की चेन लूटकर फरार हो गए। पुलिस को दी गई तहरीर में गल्ला व्यवसायी लालचंद साहू ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि घर पर ही उनका गल्ला का व्यवसाय चलता है। े सात की संख्या में आए मनबढ़ों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। वह भागकर घर में पहुंचकर किसी तरह जान बचाई। आरोप है कि गल्ला में रखा 40 हजार रुपया और उनके दरवाजे पर बैठी उनकी मां के गले से सोने की चेन लूट लिए। पथराव कर उनकी कार क्षतिग्रस्त कर दी। रात में सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने घटना की छानबीन की एक को पुलिस हिरासत में लिया है। घटना को लेकर व्यापारियों में आक्रोश है। घटना से गुस्साए व्यापारियों ने दूकानें बंद कर विरोध प्रदर्शन किया। प्रभारीनिरीक्षक धाकेश्वर सिंह ने बताया कि व्यवसायी ने घटना के बारे में तहरीर दिया है। जांच कर कार्यवाही की जायेगी।

Related

politics 8857220289393597324

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item