अतिक्रमण की चपेट में केराकत कस्बा

 जौनपुर। केराकत कस्बा इन दिनों अतिक्रमण की चपेट में है। प्रतिदिन दुर्घटनायंे होती रहती है। पिछले साल अतिक्रमण के चलते ही बड़ी दुर्घटना में एक बालक को अपने जान से हाथ धोना पड़ा  । लोगों को पैदल चलना फिरना भी मुश्किल हुआ है। प्रशासन की अनदेखी का नतीजा यह है के अधिकारियों की गाड़ी नगर में घुसती है और सायरन बजाते ही अफरा तफरी का माहौल हो जाता है पर अभी तक किसी भी उच्य अधिकारी के नजरें इन भीड़-भाड़ एवं बेतरतीब खड़ी गाड़ियों पर नहीं पड़ते। कसबे में हर दिन कई माल वाहन व छोटे बड़े चार पहिया वाहन घुसने से नगर में भीषण जाम लग जाने से नगर में आने जाने वाले ग्रामीणों एवम जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कई बार तो लोगों से झगड़े की नौबत भी आ जाती है। केराकत  में भी लोग जाकर ऐसे अतिक्रमण के जाल में फंसते है मानों कोई पतंगा मकड़जाल में फंस गया हो।नगर में भी अतिक्रमण अपने चरम पर है।पुराने चैराहे से लेकर नरहन तक अतिक्रमण ने अपने पांव सड़क तक फैलाये  हुए है। लोगो को अपने बाइक एवम साइकिल तक खड़े करने के जगह नही मिलते है।आये दिन सायकल व बाइक खड़े करने को लेकर झगड़े होते रहते है।कभी कभी तो इसके कारण मल युद्ध भी हो जाते है। अतिक्रमण से प्रतिदिन कोई ना कोई दुर्घटना होती रहती है। शासन प्रशासन की अनदेखी कहे या कर्तव्य के प्रति असजगता । कई अरसे से शासन प्रशाशन द्वारा अतिक्रमण के विरूद्ध कोई कार्यवाही नही की गई है।

Related

news 2302776844696519223

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item