विद्युत कर्मचारी करंट से गंभीर
https://www.shirazehind.com/2018/05/blog-post_574.html
जौनपुर। केराकत के नई बाजार स्थित बिजली के उपकेन्द्र पर एएसओ पद पर तैनात 26 वर्षीय विजय यादव उर्फ बृजेश निवासी कुद्दुपुर जौनपुर को रविवार को उस वक्त विद्युत ने अपनी चपेट में ले लिया जब वह विधुत की सप्लाई चालू करने जा रहा था। विधुत की चपेट में आ जाने से वह गम्भीर रूप से झुलस गया जिसमें उसके चेहरे व छाती बुरी तरह से झुलस गए। अनन फानन में जेई जितेंद्र व सीपी जायसवाल ने लाइन मैंन सोनू व सुनील यादव की मदद से विभाग के ही गाड़ी से अविलम्ब सामुदायिक केंद्र केराकत ले गये । जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर स्थिति गम्भीर देखते हुए । वाराणसी कबीर चैरा अस्पताल रेफर कर दिया।