Page

Pages

गुरुवार, 21 जून 2018

जिले में 218 ग्रान पंचायतों में तीन दिवसीय किसान पाठशाला शुरू

जौनपुर।  कृषि की उन्नति एव किसानों की आय में बृद्धि के लिए वर्तमान सरकार तमाम विशेष पहल कर रही हैं , जिसके लिए केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा किसानों के हितार्थ अनेको योजनाए क्रियान्वित की जा रही हैं । इनके ब्यापक प्रचार प्रसार के लिए किसान पाठशाला का तीन दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ गुरुवार को शानदार आगाज के बीच हुआ।
   उप कृषि निदेशक जय प्रकाश ने रामनगर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय सरौना एवं बहरी गाँवो में किसान पाठशाला का औचक निरीक्षण किया । उन्होंने किसानों की आमदनी दूनी करने की रणनीति पर किसानों से चर्चा किया। उन्होंने बताया कि किसान एकीकृत फसल प्रबंधन से कम लागत में आधी उपज प्राप्त कर अपनी समृद्धि कर सकते है।
  किसान पाठशाला को सम्बोधित करते हुए उप परियोजना निदेशक आत्मा रमेश चंद्र यादव ने कहा कि सन्तुलित खेती से किसानों की आय दो गुनी की जा सकती हैं। उन्होंने खाद्यान्न फसलों के उत्पादन के साथ - साथ पशुपालन, सब्जियों , फूलो , फलो की खेती , मशरूम उत्पादन , मधुमक्खी पालन , मत्स्य पालन के साथ जैविक खेती की विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान द्वय शीला देवी एव इन्द्रमणि पाठक तथा संचालन एडीओ एजी भुवाल प्रसाद और प्राविधिक सहायक चंद्र प्रकाश उपाध्ययाय ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें