Page

Pages

मंगलवार, 19 जून 2018

शिकायती प्रार्थना पत्र 230 , मौके पर पांच निपटा

जौनपुर । तहसील केराकत में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर आवास, राशन कार्ड, जमीन विवाद, रास्ता सम्बन्धी विवादों की शिकायते पड़ी, जिस पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारी को एक सप्ताह के भीतर इसका निस्तारण गुणवत्तापूर्वक करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर 230 शिकायती प्रार्थना पत्र फरियादियों ने जिलाधिकारी के सम्मुख प्रस्तुत किये, जिसमें 5 का मौके पर निस्तारित किया गया।  जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शिकायत का गुवत्तापूर्वक निस्तारण करे। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक के.के.चैधरी, सीडीओ आलोक सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी रामजी पाण्डेय, उप जिलाधिकारी मंगलेश दुबे बीएसए अजय प्रताप सिंह बीडीओं केराकत सहित अन्य जिलास्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें