Page

Pages

बुधवार, 20 जून 2018

सैकड़ों वर्ष पुराने मंदिर पर अतिक्रमण को लेकर आगे आयी करणी सेना

जौनपुर। करणी सेना के प्रदेश महासचिव विराज ठाकुर के निर्देशन पर करणी सेना (युवा) के जिलाध्यक्ष राजवीर सिंह व करणी सेना (छात्र शक्ति) के जिलाध्यक्ष अतुल सिंह द्वारा बुधवार को उपजिलाधिकारी सदर को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से करणी सेना ने टीडीपीजी कालेज के समीप स्थित पुस्तक कुटीर के पीछे लगभग 110 वर्ष पुराने रामजानकी मंदिर पर हुये अतिक्रमण के बारे में अवगत कराया गया। सेना ने अतिक्रमण हटवाने व अराजक तत्वों द्वारा मंदिर पर लगाये गये ताले को खुलवाने को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन किया। साथ ही कहा कि मंदिर हिन्दुओं के आस्था का केन्द्र होता है। मंदिर प्रांगण सर्वसमाज का होता है। ऐसे में मंदिर पर अतिक्रमण अशोभनीय है। जिन्होंने यह घृणित कार्य किया है, उनके ऊपर संवैधानिक कार्यवाही की जाय। इस अवसर पर राना सिंह जिलाध्यक्ष भ्रष्टाचार मुक्ति संघर्ष मोर्चा, विशाल मिश्रा, कृपा यादव, अंकित शुक्ला, आकाशदीप सिंह, रवि सिंह, गौरव सिंह, अभिषेक मिश्र, हर्षित सिंह, शिवम ठाकुर, आदित्य सिंह, देव रतन राय सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें