Page

Pages

सोमवार, 18 जून 2018

बच्चों के लिये विद्या मन्दिर में लगे फ्यूरी फायर व कूलिंग सिस्टम का हुआ भव्य उद्घाटन

जौनपुर। समाज की सेवा के प्रति समर्पित सामाजिक संस्था  द्वारा नौपेड़वा में स्थित राजाराम मेमोरियल पब्लिक स्कूल पर लगवाये गये वाटर फ्यूरी फायर व कूलिंग सिस्टम का उद्घाटन हुआ। संस्था के एक्सक्लूसिव नेशनल वाइस प्रेसिडेंट मनीष खाटूवाला व जोन प्रेसीडेंट नितिन कौशिक ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। तत्पश्चात् उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर के लिये शुद्ध जल का सेवन जरूरी है। दूषित जल के पीने से शरीर में तमाम संकामक बीमारियों का खतरा बना रहता है। स्कूल के बच्चों को आरओ का शुद्ध जल पीने को मिले, इसलिये संस्था द्वारा वाटर फ्यूरी फायर व कूलिंग सिस्टम लगवाया गया है। उन्होंने कहा कि जेसीआई जरूरतमंद लोगों की मदद व सेवा के लिये सदैव तत्पर रहता है। इस दौरान संस्था द्वारा विद्यालय प्रांगण में नीम को पौधा लगाया गया। अन्त में विद्यालय के प्रबंधक प्रमोद जायसवाल ने समस्त आगंतुकों का स्वागत किया। इस दौरान जोन वाइस प्रेसीडेंट देवेश मल्होत्रा, आलोक सेठ, राधेरमण जायसवाल, संतोष अग्रहरि, धर्मेन्द्र सेठ, आशुतोष जायसवाल, राकेश जायसवाल, अमित निगम, गौरव सेठ, नीरज जायसवाल, हफीज शाह सहित अन्य वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन पूर्व अध्यक्ष केके जायसवाल ने किया। अन्त में कार्यक्रम संयोजक दिलीप जायसवाल ने सभी के प्रति आभार जताया। इस अवसर पर आशुतोष जायसवाल, गौरव सेठ, अमित निगम, राकेश जायसवाल, आशीष जायसवाल, प्रधानाचार्य आशुतोष शर्मा, रेनू सिंह, सुभाष त्रिपाठी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें