Page

Pages

बुधवार, 20 जून 2018

सड़क हादसे में दो भाई घायल

जौनपुर। केराकत थाना क्षेत्र के  महादेवा ग्राम के निषाद बस्ती निवासी फौजदार निषाद के दो पुत्र करिया व विजय अपने डिस्कवर मोटरसाइकिल से बाजार की तरफ किसी कार्यवश जा रहे थे  कि सामने से आ रही तेज गति की स्कार्पियो ने टक्कर मार दिया।  इस हादसे में करिया का गला कटने से गंभीररूप से घायल हो गया जबकि विजय का हाथ टूट गया।  सूचना देने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने अस्पताल भेजवाया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें