Page

Pages

गुरुवार, 21 जून 2018

मरीज को डेट स्पायरी दवा चढ़ाने का मामला पहुंचा डीएम दरबार

जौनपुर। मरीज को डेट स्पायरी दवा चढ़ाने वाले फार्मासिस्ट सहित चिकित्सा अधीक्षक के खिलाफ कार्यवाही को लेकर पीड़ित ने जिला प्रशासन से शिकायत की है। जिलाधिकारी के नाम सम्बोधित पत्रक पीड़ित विपिन मौर्य निवासी कजियाना थाना मछलीशहर ने गुरूवार को अपर जिलाधिकारी को सौंपा। इस पर उन्होंने जांचोपरांत कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। पीड़ित के अनुसार बीते 11 जून को उसकी बहन ममता मौर्या की तबियत खराब होने पर उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मछलीशहर ले गया। वहां मौजूद डा. आरपी विश्वकर्मा को दिखाने पर उन्होंने भर्ती करने की सलाह दिया। इसके बाद फार्मासिस्ट अच्छे लाल पटेल द्वारा मरीज को जिस बेड पर लेटाया गया, वह खून से लथपथ था। इसकी शिकायत चिकित्सा अधीक्षक डा. मो. रफीक फारूकी से करने पर वह नाराज हो गये। हालांकि मौजूद लोगों ने किसी तरह मामला शान्त कराया लेकिन खून से लथपथ चादर नहीं बदला गया। इसके बाद डा. आरपी विश्वकर्मा द्वारा लिखी गयी दवा की पर्ची फार्मासिस्ट को दी गयी जिस पर वह शिकायत से खुन्नस खाने की वजह से डेट स्पायरी दवा दे दिया। इसके बाद मरीज की तबियत सुधरने के बजाय और बिगड़ने लगी जिसकी जानकारी डा. आरपी विश्वकर्मा को दी गयी तो वह मरीज के पास पहुंचे और किसी तरह स्थिति नियंत्रित किये। दूसरे दिन हालत पुनः खराब होने पर प्रार्थी ने अपनी बहन को बेहतर उपचार के लिये जिला मुख्यालय के पालिटेक्निक चौराहे के पास स्थित एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां 9 दिन तक उपचार चला। पीड़ित ने डेट स्पायरी दवा चढ़ाने वाले फार्मासिस्ट अच्छे लाल पटेल व चिकित्सा अधीक्षक डा. मो. रफीक फारूकी के खिलाफ जनहित को देखते हुये कार्यवाही करने की मांग किया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें