Page

Pages

बुधवार, 20 जून 2018

आलू उत्पादक कृषक पोर्टल पर पंजीकरण करा लेंः उद्यान अधिकारी

जौनपुर। जिला उद्यान अधिकारी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि उद्यान विभाग द्वारा आलू बीज उत्पादन (रबी 2018 हेतु) कृषकों में नकद मूल्य आलू बीज वितरण हेतु लिये गये निर्णय में कृषि विभाग द्वारा संचालित पोर्टल पर उद्यान विभाग की योजनाओं में आलू बीज उत्पादन हेतु पंजीकरण कराना अनिवार्य है। आनलाइन पंजीकृत कृषकों को ही आधारित श्रेणी के कुफरी बादशाह, सदा बहार, सूर्या, पुखराज आदि की उपलब्धता प्रथम आवक प्रथम पावक के आधार सुनिश्चित होंगे। आलू उत्पादक कृषकों से उन्होंने अपील किया कि पोर्टल पर अपना पंजीकरण कराके अपना स्थान एवं मांग सुरक्षित कर लें। आधारित श्रेणी के बीज की उपलब्धता कृषकों में गुणात्तायुक्त बीज उत्पादन के निमित है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें