Page

Pages

बुधवार, 20 जून 2018

जिले में कानून व्यवस्था ठीक नही: रीता बहुगुणा

जौनपुर। जिले की प्रभारी मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने आज कानून व्यवस्था और विकास कार्यो की समीक्षा बैठक किया। बैठक में विकास कार्यो में उन्हे सब कुछ आल इज वेल मिला लेकिन कानून व्यवस्था कुछ कमजोर दिखाई पड़ा। उन्होने एसपी को कानून व्यवस्था में सुधार लाने का आदेश दिया । वाराणसी में आज से शुरू होने वाले धार्मिक स्थलो को हवाई सर्वेक्षण न शुरू होने पर कहा कि यह प्राईवेट सेक्टर का मामला है कुछ विभागो से एनओसी नही मिल पायी थी जिसके कारण आज शुरू नही पायी है। लेकिन जल्द ही शुरू हो जायेगा।  
महिला कल्याण मातृ एवं शिशु कल्याण मंत्री रीता बहुगुणा जोशी आज करीब डेढ़ माह बाद जिले के आला अफसरो समेत सभी विभाग के अधिकारियों के साथ विकास कार्यो की समीक्षा और कानून व्यवस्था की जमीनी हकीकत की तहकीकात किया। बैठक में आईजीआरएस, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, फसली ऋण मोचन, प्रधानमंत्री सिचाई योजना, मनरेगा, स्वास्थ्य विभाग, गड्ढा मुक्त सड़को, तालाब खुदाई, शौचालय निर्माण, नहरो की सफाई की स्थिति, हैण्डपम्प रिबोर, फसली ऋण मोचन, धान खरीद वर्ष 2017-18, खराब टास्फार्मर, कानून व्यवस्था की समीक्षा की अद्यतन स्थिति की जानकारी प्रस्तुत किया। जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाये गये समस्याओं का निस्तारण समय से करके उसकी सूचना उन्हे उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।  कानून व्यवस्था ठीक नही मिलने पर मंत्री ने नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होने एसपी से सुधार लाने का आदेश दिया। 
वाराणसी में आज से शुरू होने वाले धार्मिक स्थलो को हवाई सर्वेक्षण न शुरू होने पर कहा कि यह प्राईवेट सेक्टर का मामला है कुछ विभागो से एनओसी नही मिल पायी थी जिसके कारण आज शुरू नही पायी है। लेकिन जल्द ही शुरू हो जायेगा।
बैठक में विधायक केराकत दिनेश चौधरी, विधायक जफराबाद डा. हरेन्द्र सिंह, मडि़याहूं लीना तिवारी, सांसद मछलीशहर रामचरित्र निषाद, राज्यमंत्री प्रतिनिधि अजय कुमार सिंह, समशेर सिंह, सीडीओ आलोक सिंह, एडीएम आरपी मिश्रा, डीडीओ दयाराम, उपायुक्त मनरेगा कमलेश सोनी, पीडी अरविन्द सिंह, डीएसटीओ रामदरश यादव, विद्युत एससी सोनोदिया, बीएसए डॉ. राजेन्द्र प्रसाद सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।      

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें