Page

Pages

बुधवार, 20 जून 2018

विद्युत कर्मचारी को ग्रामीणों ने बनाया बंधक

जौनपुर। जलालपुर  थाना क्षेत्र के महरेव गांव में  विद्युत ट्रांसफार्मर बार-बार जलने से  भीषण गर्मी में बेहाल ग्रामीणों ने विद्युत कर्मचारी तथा ड्राइवर को बंधक बना लिया लगभग 5 घंटे बाद पुलिस के हस्तक्षेप के बाद किसी तरह ग्रामीणों के चंगुल से उन्हे छुड़ाया गया।
 बताते हैं कि महरेवं गांव में 63 केवी का विद्युत ट्रांसफार्मर 15 दिन पूर्व जल गया था भीषण गर्मी से बेहाल गांव वालो ने  विद्युत अधिकारियों से बार-बार शिकायत के बाद 10 दिन बाद ट्रांसफार्मर गांव में पहुंचा और उसे लगाया गया तो वह लगभग 2 घंटे बाद ही जल गया ग्रामीणों ने इसकी शिकायत फिर विद्युत अधिकारियों से किया। तो  चार दिन बार आज बुधवार के दिन  दूसरा ट्रांसफार्मर गांव मे भेजा गया  जैसे ही विद्युत कर्मचारियों ने ट्रांसफार्मर को लगाया और चेक किया तो वह भी धू-धू कर जलने लगा।
 जिससे नाराज ग्रामीणों ने ड्राइवर  मूरारी तथा लाइनमैन संतोष निवासी मो मोढ़ैला थाना चंदवक को बंधक बना लिया और लगभग 5 घंटे के बाद पुलिस के हस्तक्षेप के बाद ट्रांसफार्मर जल्द बदलने के आश्वासन पर मामला शांत हुआ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें