Page

Pages

मंगलवार, 19 जून 2018

गजब : होटल में सरकारी डाक्टर करते है मेडिकल चेकअप

जौनपुर। जिले में सरकारी अस्पताल तैनात एक डाक्टर मारपीट में घायलो का इलाज और मेडिकल चेकअप एक होटल में करते है। यह सनसनीखेज मामला प्रकाश आने के बाद इस मामले को सर्वजनिक करने वाले युवक को पुलिस द्वारा फर्जी मुकदमें फसाने की धमकी दी जा रही है। अपर पुलिस अधीक्षक देहात ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए कहा कि होटल में डाक्टर द्वारा मेडिकल चेकअप करने का मामला सामने आ रहा है इसकी जांच कराकर कार्यवाही किया जायेगा।
बीते रविवार की शाम सिकरारा थाना क्षेत्र के विशुनपुर गांव के निवासी महेन्द्र मिश्रा और उसकी पत्नी से किसी बात को लेकर मारपीट होने गयी। बेटे और बहू को बीच हो रही मारपीट को छुड़ाने का प्रयास कर रही ज्ञानती देवी पर बहू ने हमला बोल दिया जिसके कारण वह बुरी तरह से जख्मी हो गयी। मामला थाने पहुंचा तो पुलिस ने दोनो तरफ से तहरीर लेने के बाद दोनो पक्षो के घायलो का इलाज और मेडिकल चेकअप के लिए सिकरारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर भेजा। लेकिन अस्पताल में कोई चिकित्सक मौजूद नही थे। पुलिस ने फोन करके डाक्टर से सम्पर्क किया तो डाक्टर ने सभी को नगर बाजिदपुर तिराहे पर स्थित एक होटल में बुला लिया। होटल में ही चिकित्सा प्रभारी डा0 श्यामधर मेडिकल चेकअप शुरू कर दिया। डाक्टर के इस कृत्य को पीड़ित ने अपने मोबाईल फोन से वीडियो बनाना शुरू कर दिया तो डाक्टर और पुलिसकर्मी दोनो इसका विरोध करने लगे। वीडियो में साफ सुनाई पड़ रहा है कि पीड़ित बार बार होटल में इलाज और मेडिकल चेकअप करने के बारे जानकारी मांग रहा है। अपने आप को फसता देख डाक्टर अपना सरकारी रजिस्टर समेत अन्य समान समेटते हुए उसके सवालो पर कोई जवाब नही दिया। 
पीड़ित ने साफ कहा कि अब मुझे थानाध्यक्ष फर्जी मुकदमे फंसाने की धमकी दे रहे है।

उधर इस मामले पर एसपी देहात संजय राय ने पूरी जानकारी देते हुए कहा कि मामले की जांच किया जा रहा है जांच में डाक्टर द्वारा होटल में मेडिकल कराया पाया गया तो कठोर कार्यवाही किया जायेगा। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें