जौनपुर । जिले के चंदवक थाना क्षेत्र के बरैछाबीर गांव मे मड़हे में चूल्हे पर खाना बनाते समय विवाहिता बुरी तरह झुलसी और मौके पर ही दर्दनाक मौत। बताते हैं कि चंदवक थाना क्षेत्र के बरैछाबीर गांव मे सोमवार कोे मड़हे में चूल्हे पर खाना बनाते समय आग की चपेट मे आने से संगीता 24 वर्ष पत्नी दीपक विश्वकर्मा बुरी तरह झुलसी और मौके पर ही दर्दनाक मौत। आग और धुआं निकलता देखकर ग्रामीणों ने बाल्टी बाल्टी पानी डाल कर और फायर ब्रिगेड की मदद से आग काबू पाया तब तक संगीता बुरी तरह झुलस कर दम तोड़ चुकी थी। परिजन बरैछाबीर धाम पर दुकान पर थे। संगीता पुत्री चैथी विश्वकर्मा खरसेनपुर की शादी फरवरी 2015 मे दीपक विश्वकर्मा पुत्र लल्लू विश्वकर्मा बरैछाबीर से हुई थी जिसकी एक बेटी दीक्षा डेढ़ वर्ष के सर से मां का साया हमेशा के लिए उठ गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें