Page

Pages

मंगलवार, 19 जून 2018

नशीले पाउडर के साथ तीन दबोचे गये

जौनपुर। शहर कोतवाली पुलिस ने नशीले पाउडर के साथ तीन लोगों को पकड़ा है। पुलिस के अनुसार  मुखबिर से सूचना मिली कि खुजमीर घाट हनुमान मन्दिर मोहल्ला तुतीपुर मे तीन  नये उम्र के लड़के नशीला पाउडर बनाकर बेचते है मन्दिर के बगल मे स्थित चाय की दुकान के पास बैठे है । कोबरा पुलिस मन्दिर की तरफ जाने वाले इन्टरलाकिंग मार्ग से आगे बढ़े, मन्दिर मोढ़ पर पहुच कर पत्थर पटिया पर बैठे तीनों व्यक्तियो को पकड़ लिया गया । शकील पुत्र मो0 फारुख साह का पंजा थाना लाइन बाजार , शमसाद पुत्र मो बकार मुफ्ती मोहल्ला तथा अबुसार पुत्र जौवाद मुफ्ती मोहल्ला कौवाल बस्ती थाना कोतवाली ने बताया कि नशीले पाउडर की  पुड़िया बनाकर बेचते है। उनके पास से डाइजापाम पाउडर क्रमशः 65 ग्राम 67 ग्राम 74 तथा 13 नग बर्तन बरामद हुआ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें