Page

Pages

शुक्रवार, 22 जून 2018

ऋण के सदमे से किसान की मौत

जौनपुर । बदलापुर तहसील क्षेत्र में खुटहन थाना क्षेत्र के मेढ़ा गांव निवासी बिना ऋण लिये सात लाख रूपये जालसाजों द्वारा बैक से निकाल लेने की वजह से एक किसान की सदमें से मौत हो गयी। बताते हैं कि खतौनी में समान नाम और समान वल्दियत त्रिवेणी   पुत्र स्व. सीताराम होने के चलते जालसाज ने बैंक के साथ की थी धोखाधड़ी, त्रिवेणी मिश्रा पुत्र स्व. सीताराम की जमीन पर जालसाज ने तीन बैंकों से  सात लाख रुपये निकाले थे। इस बारे में  पीड़ित ने थाने और एसड़ीएम से शिकायत किया था।  इसके बावजूद जब कार्यवाही  नही की गी।  जिसकी वजह से   80 वर्षीय किसान -त्रिवेणी मिश्रा को सदमा पहुंचा और  उसकी  मौत हो गई ।  एक ही गांव में समान नाम और समान वल्दियत होने के चलते जालसाज ने दूसरे व्यक्ति की जमीन के कागजात लगाकर बैंक से ऋण  लिया था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें