जौनपुर।
नगर के शाहगंज पड़ाव पर स्थित एक महाविद्यालय में आयोजित राज्य ललित कला
अकादमी लखनऊ द्वारा संचालित चित्रकला कार्यशाला का समापन हो गया। समापन
समारोह के मुख्य अतिथि डा. विष्णु चन्द्र त्रिपाठी प्राचार्य राजा
श्रीकृष्ण दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय रहे जिन्होंने फीता काटने के साथ
दीप प्रज्ज्वलित करके अन्तिम दिन के कार्यक्रम की शुरूआत किया। इस दौरान
बच्चों द्वारा बनायी गयी पेंटिंग का अवलोकन करके उन्होंने बताया कि
प्रत्येक व्यक्ति के अन्दर प्रतिभा विद्यमान है। बस उसे पहचानने एवं
निखारने की आवश्यकता है। यह कार्यक्रम ऐसी ही छिपी प्रतिभाओं को प्रस्फुटित
करने का माध्यम है। इसी क्रम में विशिष्ट अतिथि शिक्षक नेता संतोष सिंह ने
कहा कि वर्तमान में व्यक्तिगत एवं व्यवसायिक दोनों ही क्षेत्रों में कला
की महती आवश्यकता है। इसके बाद कार्यक्रम संयोजक तुरिया गुप्ता द्वारा
संस्थापित ललित सर्जना द्वारा आयोजित मेंहदी, रंगोली, पेंटिंग प्रतियोगिता
में अव्वल छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि ने पुरस्कृत किया। संतोष सिंह की
अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में आये लोगों के प्रति आभार मनीषदेव ने
किया। इस अवसर पर श्री दुर्गा पूजा महासमिति के अध्यक्ष मोती लाल यादव,
समाजसेवी शशांक सिंह रानू, अशोक मिश्र, सुजीत कुमार, संतोष त्रिपाठी, डा.
लक्ष्मी गुप्ता, आशीष चौरसिया, आकाश मौर्य, आराधना वर्मा, आकाश सिंह, योगेश
तिवारी, मनीष सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें