जौनपुर।
21 जून को होने वाले विश्व योग दिवस के बाबत जनपद में जगह-जगह पर योग
शिविर आयोजित हो रहे हैं। इसी क्रम में सोमवार को युवा भारत पतंजलि जौनपुर
के जिला महाविद्यालय प्रभारी राज योगी, सदर तहसील प्रभारी जगदीश योगी,
संगठन मंत्री संतोष योगी, योग विस्तारक विपिन योगी, जिला संवाद प्रभारी
विकास योगी, राहुल योगी, शुभाष योगी, संदीप योगी, सूरज योगी, आलोक योगी ने
ताड़ासन, वृक्षासन, बज्रासन, त्रिकोणासन, दण्डासन, पवन मुक्तासन, कपाल भाति,
नादि सोधन सहित तमाम आसनों वच प्रणायामों का पूर्वाभ्यास किया। साथ ही
जन-जन तक योग को पहुंचाकर लोगों को स्वस्थ व खुशहाल रखने का संकल्प लिया।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें