Page

Pages

शुक्रवार, 22 जून 2018

नपाप जौनपुर के ईओ पर हीला-हवाली का आरोप

जौनपुर। नगर के मछरहट्टा निकट दाऊ जी मन्दिर निवासी अजीत मिश्र ने नगर पालिका परिषद जौनपुर के अधिशासी अधिकारी कृष्ण चन्द्र पर हीला-हवाली करने का आरोप लगाया है। प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से उन्होंने बताया कि वह स्वयं मकान नम्बर 133 की जर्जरता को देखते हुये प्रार्थना पत्र दिया। पत्र के माध्यम से अधिशासी अधिकारी से उक्त जर्जर मकान को जनहित में देखते हुये गिरवाने की बात कही। उन्होंने शिकायत को टरकाते हुये कहा कि दोनों पक्ष हलफनामा दें या न्यायालय जाय। दिक्कत यह है कि एक पक्ष इसमें रहता नहीं है जिसकी कोई दिलचस्पी भी नहीं है। ऐसे में यह मकान अगल-बगल सहित राहगीरों के लिये जानमाल का खतरा बना हुआ है जिसका गिराना अति आवश्यक है। शिकायतकर्ता का कहना है कि मामले को टरकाते हुये अधिशासी अधिकारी केवल हीला-हवाली कर रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें